हिन्दी समाचार : धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में बढ़ती अव्यवस्था और मरीजों को हो रही परेशानियों की शिकायतों के बाद जीवनदीप समिति के सदस्यों ने बुधवार को अचानक निरीक्षण किया। समिति के प्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर, वार्डों, दवा वितरण केंद्र और आपातकालीन सेवा का विस्तार से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान समिति ने स्वच्छता की कमी, टूट-फूट, मरीजों के बेड पर चादर और स्टाफ की कमी जैसे कई मुद्दों पर नाराज़गी जताई। मरीजों और उनके परिजनों ने भी समिति के सदस्यों के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि
• दवाइयों की उपलब्धता समय पर नहीं रहती
• वार्डों में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है
• डॉक्टरों और नर्सों की संख्या कम होने से इलाज में देरी होती है।
समिति के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन से इन खामियों के बारे में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा तथा अगले निरीक्षण तक सुधार की स्थिति की फिर समीक्षा की जाएगी।स्थानीय नागरिकों ने जीवनदीप समिति की कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस कदम से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस दौरान जीवनदीप समिति के नटवर अग्रवाल,रमेश चैनानी,अमरनाथ वर्मा,हरि यादव और कौशल्या देवी मौजूद रही।











