हिन्दी समाचार : धरमजयगढ़
मंगलवार की रात छत्तीसगढ़ी गीतों सुपर स्टार नितिन दुबे के कार्यक्रम में दशहरा मैदान हाउसफुल हो गया कार्यक्रम को देखने ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे वहीं कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया और शंभू चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

आपको बता दें दुर्गापूजा एवं दशहरा महोत्सव में समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनता की अपार भीड़ को बैठक व्यवस्था की भी सही ढंग से की गई और विशाल जनसमूह को समिति के पदाधिकारी और पूरी टीम ने अच्छे से संभाला
महोत्सव में शंभू चौहान का रहता है विशेष सहयोग
क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम चाहे वह प्रतियोगिता हो या फिर कोई महोत्सव शंभु चौहान का विशेष सहयोग रहता है और धर्मजयगढ़ दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव में भी शंभु चौहान ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया है .

वहीं मंगलवार की रात नितिन दुबे के कार्यक्रम में शंभु चौहान भी बतौर अतिथि बनकर पहुंचे इस दौरान समिति के पदाधिकारीयों ने उनका सम्मान किया साथ ही विजयादशमी की रात यानी कि रावण दहन में भी शंभु चौहान बतौर अतिथि शामिल होंगे











