मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

रायगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त : वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भू-आबंटन दस्तावेज सौंपा, पत्रकारों में हर्ष

On: September 8, 2025 8:17 AM
Follow Us:
---Advertisement---

रायगढ़।रायगढ़ जिला मुख्यालय में लंबे समय से लंबित प्रेस क्लब भवन निर्माण की मांग आखिरकार पूरी होने की दिशा में निर्णायक कदम उठ गया है। प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल और संवेदनशीलता के चलते प्रेस क्लब रायगढ़ को भूखंड आबंटन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है। आबंटित भूखंड की विधिवत रजिस्ट्री भी पूरी हो चुकी है और उसका दस्तावेज मंत्री श्री चौधरी ने स्वयं प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा को सौंपा। इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री चौधरी को कृतज्ञता पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया।

पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन की मांग रायगढ़ के पत्रकार लंबे अर्से से करते आ रहे थे। नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व में प्रस्ताव पारित कर शासन से भूमि आबंटन की मांग की गई। सचिव नवीन शर्मा और कोषाध्यक्ष पुनीराम रजक ने दस्तावेज़ी प्रक्रिया में लगातार समय और मेहनत लगाई, जिसके कारण विभागीय अड़चनें शीघ्र दूर हो गईं।

अध्यक्ष–सचिव की विशेष पहल

प्रेस क्लब भवन के लिए आवश्यक निर्धारित राशि जमा कराने किसी तरह का चंदा नहीं लिया गया। बल्कि अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा ने अपनी ओर से तीन-तीन लाख रुपए क्लब को दिए। इस पहल ने न केवल भूखंड का पट्टा जारी कराने की प्रक्रिया पूरी कराई, बल्कि प्रेस क्लब के भीतर एक सकारात्मक उदाहरण भी स्थापित किया।

भवन निर्माण के लिए वित्तीय सहयोग

मुख्यमंत्री की ओर से पहले ही 20 लाख रुपए की घोषणा की जा चुकी थी। वहीं धन्यवाद ज्ञापन के दौरान वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी विधायक निधि से 30 लाख रुपए देने की घोषणा कर पत्रकारों का उत्साह और बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण हेतु आवश्यकता पड़ने पर आर्किटेक्ट उपलब्ध कराया जाएगा और क्लब अपनी आवश्यकताओं के अनुसार भवन की डिज़ाइन तैयार कर सकता है।

पत्रकारों में हर्ष और उत्साह

भूखंड आबंटन और वित्तीय सहयोग की घोषणा के बाद रायगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों में अपार हर्ष है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक क्षण पत्रकारों ने मिठाई बाँटकर मनाया।

नवरात्रि पर्व पर भूमि पूजन की संभावना

आबंटित भूखंड रायगढ़ के डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित है। प्रेस क्लब भवन निर्माण की आधारशिला रखने के लिए भूमि पूजन नवरात्रि पर्व के दौरान कराने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शुभ मुहूर्त में भवन का शिलान्यास कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष – वर्षों से लंबित प्रेस क्लब भवन निर्माण का सपना अब हकीकत में बदलने जा रहा है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की त्वरित पहल और प्रेस क्लब पदाधिकारियों की प्रतिबद्धता ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को संभव बनाया है। आने वाले समय में रायगढ़ को एक पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन मिलेगा, जो पत्रकारिता की गरिमा और पहचान को नई ऊँचाई देगा।

Gurucharan Singh Rajpoot

CGHindiSamachar.com अब पूरे भारत के लिए समर्पित एक हिन्दी न्यूज़-पोर्टल है जहाँ आपको राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर की ताज़ा खबरें मिलेंगी। हमारी टीम राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आपातकालीन घटनाओं पर निष्पक्ष, तथ्यात्मक और समयोचित रिपोर्टिंग प्रदान करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

आदिम जाति विभाग द्वारा करोड़ों रुपए से कराए जा रहे हॉस्टल भवन निर्माण में ठेकेदार की भर्राशाही. नियम विरूद्ध हो रहा भवन का निर्माण,

EIA की झूठी रिपोर्ट के सहारे पुरुंगा को उजाड़ने की तैयारी में अडानी.अड़ानी के काले चिट्ठे की खुलेगी पोल..

दुर्गापुर में प्रस्तावित SECL कोल माइंस का विरोध,अपनी मांगों को लेकर ग्रामवासियों ने SDM को दिया ज्ञापन

छाल में रेंजर राजेश चौहान की एंट्री के बाद हाथी शावक की मौत..रेंजर साहब की निष्क्रियता का परिणाम..

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के घटिया बयान से भड़का मीडिया जगत.. कार्रवाई की उठी मांग

शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर बीच मझधार में छोड़ने वाले प्रेमी के खिलाफ हुई थाने में शिकायत.पुलिस जांच में जुटी…

Leave a Comment