धरमजयगढ़ । गणेश चतुर्थी जिसे गणेशोत्सव भी कहा जाता है आज शनिवार को अंतिम दिन धरमजयगढ़ पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए भगवान गणेश की प्रतिमा का धूमधाम और आतिशबाजी के साथ विसर्जन किया गया.

इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान श्री गणेश को अंतिम विदाई दी.आपको बता दें दोपहर बाद हुए विसर्जन कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस पहले से सक्रिय रही और थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में धर्मजयगढ़ के जय स्तंभ चौक गांधी चौक सहित कापू मुख्य मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए वहीं शाम होते होते नगर के विभिन्न मोहल्लों से भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए लाया गया जो देर रात तक चला

पतरापारा की टीम ने बुलडोजर शोभायात्रा निकालकर किया विसर्जन
विगत दो वर्ष से अपने अनोखे अंदाज में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते आय पतरापारा की समिति ने वार्ड पार्षद जानू सिदार के नेतृत्व में इस बार भी बुलडोजर में भगवान गणेश की प्रतिमा की शोभायात्र निकाली और आतिशबाजी के साथ भगवान श्री गणेश का विसर्जन किया












