कलश सह शोभा यात्रा से प्रारम्भ होगा कार्यक्रम!
हिन्दी समाचार : धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान मे दिनांक 20122025 दिन शनिवार को समय 11 बजे से विराट हिन्दू समागम का मंडल स्तरीय आयोजन होना है, सुबह 11 बजे गायत्री मंदिर प्रांगण से कलश सह शोभा यात्रा निकाला जायेगा जिसे लेकर हिन्दू सम्मेलन समिति मंडल धरमजयगढ़ की तैयारियां अंतिम चरणों पर है! इसमें धरमजयगढ़ मंडल के सभी गांवों से सकल हिंदू समाज की भागीदारी रहेगी। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन में हजारो की संख्या मे सनातनियों के शामिल होने की संभावना है। वही इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि त्रिवेणी दास ज़ी महाराज, अतिथि के रूप मे श्री संजय गौतम, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार मिश्रा करेंगे,मुख्य वक्ता के रूप मे हेमंत साहू ज़ी विशेष रूप से सभी सनातनियों के बीच उपस्थित रहेंगे!आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। ग्राम-ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया। इसके जरिए युवाओं, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिकों और संत समाज को आमंत्रण दिया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में संगठन, समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 20 दिसंबर को धरमजयगढ़ का दशहरा मैदान हिंदू एकता और सामाजिक चेतना का केंद्र बनेगा।वही सभी सनातनियों के लिए प्रसाद भोजन की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा की गई है!










