हिन्दी समाचार : धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ ब्लॉक के पुरूंगा गांव में अंबुजा सिमेंट कंपनी का कोल ब्लॉक प्रस्तावित है, 11 नवंबर को पुरूंगा में जन सुनवाई होना था ग्रामीणों के विरोध के बाद शासन-प्रशासन जन सुनवाई करवाने में असफल हो गये और जन सुनवाई के एक दिन पहले जन सुनवाई को स्थागित करना पड़ा था। कोल ब्लॉक से प्रभावित ग्रामीणों ने रात दिन आंदोलन कर प्रशासन को झुकने मजबूर कर दिया था। कंपनी द्वारा एक बार फिर कोल ब्लॉक के लिए जन सुनवाई करवाने का तिथि जारी करने की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जल्द ही पर्यावरण जन सुनवाई की तिथि का ऐलान होने वाला है। जो लोग ग्रामीणों के साथ दिखावे के लिए कंधा से कंधा मिलाकर चलने की बात करने वाले दलालनुमा लोग अडानी के ऑफिस का चौखट चुमना शुरू कर दिया है। जैसे ही जन सुनवाई की तिथि घोषित होगा ये दलालनुमा लोग पुरूंगा में ऐसे ढेरा डालेंगे कि जैसे यही लोग ग्रामीणों के सच्चे साथी है लेकिन हकीकत में ये लोग कंपनी वालों का दलाल होंगे? अगर ये लोग कंपनी वालों का दलाल नहीं है तो फिर जन सुनवाई की तिथि जल्द होने की घोषणा की खबर सूनते ही ऑफिस में किस लिए दौड़ लगा रहे हैं? दुसरे के समाचार में टीपा टिप्पणी करने वाले अपने कुछ साथी भी है जो अभी से अड़ानी के अधिकारियों से मेल मिलाप शुरूकर दिया है, हमारी किसी भी बात पर अगर पुरूंगावासियों को याकिन न हो तो अड़ानी आफिस का सीसी टीवी देख ले सब पता चल जायेगा कि हकीकत क्या है कौन ग्रामीणों के सच्चे साथी है।










