हिन्दी समाचार : धरमजयगढ़
बाइक में सवार एक युवक और महिला का आज शाम भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें बस की टक्कर से दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला की गंभीर हालत बनी हुई है.आपको बता दें घटना मिरी गुड़ा के पास हुई है और जहां वासुदेव बस की टक्कर से यह घटना हुई है.वहीं दुर्घटना में घायल महिला और मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है!







