हिन्दी समाचार : धरमजयगढ़
गुरुवार की दोपहर धरमजयगढ़ के गांधी चौक पर मंडल भाजपा के अध्यक्ष भरत साहू के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार भाजपा नेता महेश चैनानी,महामंत्री जगदीश सरकार,प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण बाईन,श्यामल पुरकायस्थ,पूर्व एल्डरमैन श्याम साहू,नीरज अग्रवाल,भगवान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे,

कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उनके किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके बताए रस्ते पर चलने की शपथ ली गई आपको बता दें लाल बहादुर शास्त्री को एक सच्चे देशभक्त, महान स्वतंत्रता सेनानी, दूरदर्शी, ईमानदार और निष्ठावान राजनेता थे,उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश को कई संकटों से उबारा और देश की उन्नति व विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।











