धरमजयगढ़ । कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल को लेकर इस बार धरमजयगढ़ भाजपा के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है जिसे लेकर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार पटेल के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल पर नाराजगी जाहिर की है साथ ही देशद्रोह जैसे बड़े मामले पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग करते हुए धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव को एक ज्ञापन सौंपा है.भाजयुमो के नेतृत्व मे सौंपे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि 16.09.2025 मंगलवार को वोटर अधिकार यात्रा में अशोक चक के उपर पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल द्वारा जूते पहनकर बैठने पर भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 2005 के तहत राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का अपमान किया गया है जिससे देश और संविधान की अवहेलना की गई है ऐसे में समस्त रायगढ़ जिला वासियों में आक्रोश का माहौल है। उक्त विषय में ध्यानाकर्षण करते हुए अशोक चक का अपमान करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत देशद्रोह का अपराध कायम किए जाने की मांग की गई है.











