धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के बेहरापारा में स्थित तालाब में आज दोपहर बाद एक युवक का शव देखा गया जिसके बाद हड़कंप मच गया घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी गई जिसके बाद युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया आपको बता दे कि मृतक का नाम शिव पैंकरा बताया जा रहा है.जो बस स्टैंड में स्थित तृप्ति श्रृंगार की दुकान में कम करता था फिलहाल मामले में स्थानीय पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।








