धरमजयगढ़ । छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने से चल रही स्वास्थ्य मितानिन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गई। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज स्वास्थ्य सचिव डॉ. अमित कटारिया से मुलाकात की जिसके बाद सरकार की ओर से मांगों पर मिले सकारात्मक आश्वासन के आधार पर हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया।स्वास्थ्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि मितानिनों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। साथ ही, आरओपी के तहत प्रशिक्षकों को 16 रुपये, फैसिलेटर को 23 रुपये प्रतिदिन तथा ब्लॉक समन्वयकों को 1,875 रुपये प्रतिमाह देने को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई। स्वास्थ्य मितानिन संघ की एक प्रमुख मांग उन्हें एनआरएचएम में मर्ज करने की थी। इस पर सहमति बनी कि मितानिन कार्यक्रम का संचालन अब नवगठित संस्था SHSRC के माध्यम से किया जाएगा

धरमजयगढ़ विकासखंड की मितानिनें पहुंची BMO कार्यालय
हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार की धरमजयगढ़ विकासखंड की मितानिनें एकजुट होकर सिविल अस्पताल में स्थित बीएमओ कार्यालय पहुंची और ज्ञापन देकर पुनः काम पर वापस लौटी ।










