हिंदी समाचार .
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारी और स्वच्छता दीदियों के द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन इस बार उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। भगवान गणेशजी की मूर्ति परिसर के हॉल में स्थापित की गई है जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है,आयोजन कर्ताओं ने बताया कि श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस आयोजन से नगर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है।











